August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बुजुर्गों की सेहत की देखभाल पंजाब सरकार का मुख्य लक्ष्य: डॉ. बलजीत कौर

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के सक्षम नेतृत्व और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के दिशानिर्देशों के तहत विभाग प्रदेश के बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इसी के तहत “हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभाग के अधिकारी घर-घर जाकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र करेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने और उनकी तंदुरुस्ती सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु उनकी पूरी जानकारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। हमारे बुजुर्ग समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र घर-घर जाकर एम-सेवा मोबाइल ऐप में डेटा एकत्र करेंगे। यह मोबाइल ऐप प्रत्येक सुपरवाइज़र को निर्धारित पेंशनधारकों का विवरण प्रदर्शित करेगा। इसमें लाभार्थी का नाम, पिता/पति का नाम, गांव/पता, फोन नंबर, आयु, लिंग और उनकी सेहत और तंदुरुस्ती का आकलन करने के लिए तैयार किए गए सर्वेक्षण शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों की फोटो, मृत्यु के मामले में मृत्यु की तारीख और मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड कर पुनः जांच की जाएगी।

उन्होंने बुजुर्गों से स्वास्थ्य सर्वेक्षण के दौरान सम्मानपूर्वक पेश आने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि राज्यभर के जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों और सुपरवाइज़रों को बुजुर्गों के स्वास्थ्य सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन पेंशनधारकों की पेंशन अधूरी या गलत जानकारी के कारण रोकी गई है, वे डीजीआर हेल्पलाइन (1100) के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।


Share news