
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के योग्य नेतृत्व में राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए पहले साल ही खोले गए पिटारे के अंतर्गत अब तक 22 हज़ार सरकारी नौकरियाँ नौजवानों को दीं गई हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत आज यहाँ पंजाब भवन में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ की तरफ से 20 जूनियर ड्राफ्टसमैनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस मौके पर हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने जानकारी सांझा करते हुये बताया कि मौजूदा भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से अब तक लोक निर्माण विभाग में 200 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं गई हैं। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि विभाग में अप्रैल से लेकर अब तक सीधी भर्ती के अंतर्गत ग्रुप-ए में 22, ग्रुप-बी में 18 और ग्रुप-सी में 103 भर्ती की गई हैं। इसके इलावा तरस के आधार पर ग्रुप-सी में 7 और ग्रुप-डी में 27 उम्मीदवारों को नौकरी पहले दीं गई हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत आज 20 जूनियर ड्राफ्टसमैनों को नियुक्ति पत्र दिए हैं।
लोक निर्माण मंत्री ने इस मौके पर नये भर्ती किये नौजवान को बधाई देते हुये अपील की कि वह पूरी ईमानदारी, तनदेही और सेवा भावना से अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं। मंत्री ने आगे कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई गई है, इसलिए ऐसी कार्यवाहियों में लिप्त किसी भी कर्मचारी को बक्शा नहीं जायेगा।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव हरीश नैयर के इलावा विभाग के सीनियर अफ़सर भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी