August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

हरभजन सिंह पंजाब कांग्रेस के सोशल वेलफेयर एंड युथ आऊटरीच डिपार्टमेंट के महासचिव नियुक्त

Share news

जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के समर्थक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (सेवानिवृत्त लेक्चरर) हरभजन सिंह नसीराबाद को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल वेलफेयर और युवा आउटरीच पंजाब का महासचिव नियुक्त किया गया है। पीपीसीसी चंडीगढ़ में पंजाब के सह प्रभारी गौतम सेठ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। गांव नसीराबाद के पूर्व सरपंच रह चुके हरभजन सिंह ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी और विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से उन्हें को कार्यभार सौंपा गया है, वह इसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार जनहित और पंजाबहित में शानदार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो फैसले बीते 90 दिनों में लिये गए है, वहीं पंजाब के इतिहास में किसी भी सरकार द्वारा नहीं लिये गए। हरभजन सिंह ने कहा कि वह आने वाले दिनों में पंजाब सरकार और पार्टी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे और हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।


Share news