
जालंधर ब्रीज:पंजाब के लोग उन शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे जिन्होंने राज्य में आतंकवाद के काले दिनों के दौरान अपनी जानें कुर्बान की। ”इन विचारों का प्रगटावा आज यहाँ खन्ना से विधायक श्री गुरकीरत सिंह कोटली ने गाँव टोलेमाजरा में ‘फ्लैग ऑफ यूनिटी’ लहराने के मौके पर किया जो कि नरपिन्दर पाल सिंह प्रिंस की याद को समर्पित है जो गर्मख्याली तत्वों के खि़लाफ़ लड़ते हुए 11.03.1992 को शहीद हो गए थे। यह झंडा 100 फुट लंबा है और इसका आकार 30&20 फुट है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्री कोटली ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा दिए गए बलिदानों के स्वरूप ही आज राज्य में शान्ति का माहौल है, जिन्होंने कट्टरपंथी रूझानों का डटकर विरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी की जि़म्मेदारी बनती है कि वह शहीदों की विरासत को संभाल कर रखें।उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में आतंकवाद के दिनों के दौरान अपनी जानें कुर्बान करने वाले शहीदों के नाम यादगारी स्मारक पर लिखे जाएंगे।इस मौके पर उपस्थित अन्य आदरणियों में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तेज प्रकाश सिंह कोटली, शहीद नरपिन्दर पाल सिंह प्रिंस के परिवारिक सदस्य, तोलेमाजरा के पूर्व सरपंच श्री परमिन्दर सिंह सोना, एम.सी. खरड़ के पूर्व प्रधान पंडित ओम प्रकाश, त्रिपड़ी के सरपंच कुलवंत सिंह शामिल थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी