August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गूँज:अभिव्यक्ति भावों की साहित्यिक संस्था द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: गूँज:अभिव्यक्ति भावों की साहित्यिक संस्था द्वारा आज एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।आज की संध्या कविता गोष्ठी में वाचन के प्रमुख विषय थे -“हिंदी दिवस और शिक्षक दिवस।” आज की शाम का शुभारंभ जय हिंदी जय हिंद के जयघोष के साथ हुआ। सर्वप्रथम भूमिका शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।आज की संध्या की मुख्य अतिथि तथा विशेष वक्ता सोना कपिल रहीं, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी के लिए मंगल कामना की।

आज मंच संचालन श्रीमती रचना जी द्वारा संचालित किया गया। गूँज:अभिव्यक्ति की सभी कवयित्रियों द्वारा हिंदी हमारा स्वाभिमान तथा गुरु का करें सम्मान विषय पर ओजपूर्ण वाणी में कविता पाठ किया गया। सर्व प्रथम कवयित्री शालिनी द्वारा हिंदी है मातृभाषा, विभा शर्मा द्वारा तुम कैसे हिंदुस्तानी, अलका शर्मा द्वारा क्रांति है हिंदी ,अनु बहल द्वारा शिक्षक है महान, बृजबाला द्वारा गुरु का करें सम्मान ,अंशु मदान द्वारा गुरु कृपा, राधा शर्मा द्वारा हां मैं हिंदी हूं, निधि सग्गङ द्वारा कैसे धन्यवाद दूँ, रचना गुलाटी द्वारा मन के भाव, ममता बढेरा द्वारा मन की आशा ,अरिका बो हरा द्वारा ओ मेरे कान्हा, संतोष गौतम द्वारा आओ हिंदी का करें सम्मान, भारती अरोड़ा द्वारा हिंदी हमारी पहचान संतोष गौतम द्वारा आओ शुरू करें आदि विषयों पर कविता पाठ कर वातावरण को हिंदी मय कर दिया। सभी हिंदी भाषी कवयित्रियों ने सौगंध खाई कि हिंदी भाषा को विशेष सम्मान दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गूँज: अभिव्यक्ति भावों की संस्थापिका श्रीमतीपूर्वा सिंह ने बेहतरीन कविता पाठ सहित कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य अतिथि का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा सभी को शिक्षक दिवस व हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दी।


Share news

You may have missed