August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गोल्डन हॉक्स ने डीडीसीए हॉट वेदर क्रिकेट कप का खिताब जीता

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच दाएं हाथ के बल्लेबाज केशव डबास के 65 रन, 71 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के, मोनू शुक्ला के 61 रन और आयुष दोसेजा के 31 रन, कुणाल शर्मा के 1/06 की मदट से गोल्डन हॉक्स क्लब ने रोहतक रोड जिमखाना को डीडीसीए हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारी बारिश के कारण 20 रनो के बेहतर रन रेट मात देकर खिताब अपने नाम किया। मैच का आयोजन सेंट स्टीफंस मैदान पर किया गया। हारी टीम से दिल्ली अंडर 23 खिलाड़ी ध्रुव कौशिक 69 रनो की नाबाद पारी खेली आज टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट रोहन जेटली प्रेसिडेंट डीडीसीए, राजन मनचंदा जी, अशोक शर्मा मामा, ओर श्याम सुन्दर शर्मा, ओर डीडीसीए लीग कमेटी के सदस्य और क्लब सेक्रेटरी मोजूद थे ।

संक्षिप्त स्कोर गोल्डन हॉक्स 40 ओवर में 262/9, केशव डबास 68 रन मोनू शुक्ला 61 रन आयुष डोजजा 31 सुमित बेनीवाल 3/48 लवनीश कुमार 2/43।

20.5 ओवर में रोहतक रोड जिमखाना 116/1, ध्रुव कौशिक 69 रन, 65 गेंदें, मोनू शुक्ला 1/20 परिणाम, गोल्डन हॉक्स क्लब 20 रन से जीता, भारी बारिश के कारण बेहतर रन रेट ।


Share news