
जालंधर ब्रीज: विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से भ्रष्टाचार के विरोध में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ थीम के अंतर्गत आज एस.डी. सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल तलवाड़ा में सैमीनार आयोजित किया गया। डी.एस.पी. विजिलेंस यूनिट होशियारपुर मनीश कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत इस सैमीनार में स्कूल के निदेशक देसराज शर्मा, प्रिंसिपल पवन गिल, इलाके के गांवों के पंच-सरपंच, ब्लाक समिति सदस्यों, समूह स्टाफ व करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सैमीनार ने एस.एम.ओ. डा. लखबीर सिंह ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की।
सैमीनार को संबोधित करते हुए डी.एस.पी विजिलेंस मनीश कुमार ने विद्यार्थियों, गांवों के पंचों, सरपंचों व ब्लाक समिति के सदस्यों को भ्रष्टाचार रोकने संबंधी जागरुक करते हुए बताया कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी या इनके एजेंट आम जनता का काम करने के लिए रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करते हुए किसी व्यक्ति या संस्था को निजी या वित्तिय लाभ पहुंचाता है, तो यह दंडनीय अपराध है।
इसके अलावा कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी फंडों में कोई घोटाला करके या चालाकी से भ्रष्टाचार करते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों, अपने रिश्तेदारों के नाम पर कोई बेनामी जायदाद की खरीद करता है तो कोई भी व्यक्ति इस संबंधी सूचना विजिलेंस विभाग को दे सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-100, मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से जारी किया गया एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 व वैबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर कर सकता है।
एस.एम.ओ डा. लखबीर सिंह ने विजिलेंस के कामकाज व भ्रष्टाचार को रोकने संबंधी विषयों पर गांवों के पंचों, सरपंचों व ब्लाक समिति सदस्यों को विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी कोई सरकारी काम करने के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इस संबंधी वे विजिलेंस ब्यूरो के पास शिकायत कर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार करवा सकते हैं। इस दौरान स्कूल में विद्यार्थियों के लेखन कला, पेटिंग व भाषण मुकाबले भी करवाए गए और अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डी.एस.पी विजिलेंस मनीश कुमार ने कालेज के विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी