August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

‘मिशन खाकी’ को लड़कियों का प्रोत्साहन – पुलिस भर्ती के लिए 164 ने करवाई रजिस्ट्रेशन

Share news

पंजाब पुलिस में 10334 पदों पर भर्ती के लिए कपूरथला जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन खाकी’ को भी लड़कियों का प्रोत्साहन मिला है, जिसके अधीन 164 लड़कियों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया । इनमें से 65 लडकिया मौजूदा समय में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेषज्ञों की देख-रेख में प्रशिक्षण ले रही है।

डिप्टी कमिशनर श्री विशेष सारंगल ने आज जिला रोजगार ब्यूरो दफ्तर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लडकियों से भविष्य संबंधी चर्चा की। लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि कपूरथला पूरे पंजाब में इस प्रकार का जिला है जहाँ पुलिस में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई की भर्ती के लिए निशुल्क शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए ‘मिशन खाकी कर हर मैदान फतेह’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

मिशन खाकी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए लड़कियों उत्साह को सार्थक बताते हुए उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। लड़कियों के साथ अपने प्रशासकीय अनुभव सांझा किए उन्होंने कहा कि लड़कियों की तरफ से सुरक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों और विभिन्न पुलिस बलों में निभाई जा रही भूमिका अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

बता दे कि जिला प्रशासन कपूरथला डिप्टी कमिशनर श्री विशेष सारंगल और एसएसपी श्री राज बचन सिंह संधू के नेतृत्व में युवक-युवतियों को पेशेवर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत पुलिस लाइन कपूरथला, गुरु नानक खालसा कॉलेज सुल्तानपुर लोधी और भगवान महावीर जैन पब्लिक स्कूल फगवाड़ा में शारीरिक प्रशिक्षण के कैंप चल रहे है। इसके अलावा ई-सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि छात्र लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर सकें।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास एसपी अंगरा, जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो प्रमुख नीलम महे, जीवनदीप सिंह, डा. वरुण जोशी, हरलीन कौर मौजूद थे।


Share news