
जालंधर ब्रीज: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के गुरु गोबिन्द सिंह कॉलेज फॉर वुमन में गत दिवस से चार दिवसीय पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हैरिटेज फेस्टिवल आरंभ हुआ जिसमें पहले दिन ग्रुप भजन गायन और एकल शास्त्रीय संगीत गायन में शहर के गुरु गोबिन्द सिंह कॉलेज फॉर वुमन सेक्टर 26, जीसीजी 11, देव समाज कॉलेज सेक्टर 45, होम साइंस कॉलेज सेक्टर 10, एमसीएम डीएवी, सेक्टर 36, कन्या महाविद्यालय सेक्टर 42 व झाड़ साहब कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया । शास्त्रीय संगीत गायन में पोस्ट ग्रैजूएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11 की पूजा नेगी अव्वल रही । पूजा नेगी के ‘राग अहिरी तोड़ी’ के प्रभावशाली गायन ने निर्णायक मण्डल व श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
ग्रुप भजन में पोस्ट ग्रैजूएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11 पहले, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज सेक्टर 10 दूसरे और देव समाज कॉलेज सेक्टर 45 तीसरे स्थान के विजेता रहे । शहर की मेयर सरबजीत कौर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर सभी कॉलेजों से आए गणमान्य अतिथि मौजूद थे ।
More Stories
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया
जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट में अन्य आरोपियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद : हरपाल सिंह चीमा