
जालंधर ब्रीज: गौरव तूरा आई.पी.एस. (2014) ने बतौर एसएसपी कपूरथला का पदभार संभाला लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बतौर एसएसपी कपूरथला जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नशे की रोकथाम के लिए भी भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ”नशा तस्करों के विरूद्ध पूरी सख्ती से निपटा जाएगा जब की नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि नशे की रोकथाम के लिए एक जन आंदोलन खड़ा किया जा सके।

इससे पहले पंजाब पुलिस की एक यूनिट द्वारा उन्हें सलामी दी गई. एवं समूह एस.पीज, डी.एस.पीज एवं अन्य पदाधिकारियों ने तुरा का स्वागत किया।
तुरा ने सीनियर अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग भी की और जिले के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहागया।
इस अवसर पर एस.पी सरबजीत राय, एस.पी गुरप्रीत सिंह, समूह डी.एस.पी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी