August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की पूज्यनीय माता जी का आज गांव सोफी पिंड जालंधर कैंट में किया गया अंतिम संस्कार

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की पूज्यनीय माता श्रीमती विमला देवी का अंतिम संस्कार आज गांव सोफी पिंड जालंधर कैंट में किया गया । इस मौके पर बीजेपी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल वीज, जालंधर ब्रीज अखबार के मुख्य संपादक अतुल शर्मा, पूर्व मेयर राकेश राठौर, लक्की अरोड़ा, मनोज नन्हा , अमरजीत सिंह अमरी, मोहिंदर भगत, सुशील शर्मा, पार्षद रोनी ,जालंधर बीजेपी लीगल सेल के प्रधान अडवोकेट लखन गांधी और बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपास्थि थे ।


Share news