August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय आयोजन के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई

Share news

जालंधर ब्रीज:  जिला प्रशासन द्वार आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल करनवाई गई, जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमरप्रीत कौर संधू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का अवलोकन किया।

फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी तेजबीर सिंह हुंदल और परेड कमांडर डी.एस.पी. खुशप्रीत सिंह भी उनके साथ थे।

मार्च पास्ट में अलग-अलग टुकडीयों जिनमें पंजाब पुलिस पुरुष और महिला, पंजाब होम गार्ड, एनसीसी लड़के और लड़कियां, स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्र, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लेर खानपुर, पंजाब पुलिस और भारतीय सेना के बैंड और एमडीएसडी और एमजीएन स्कूल का बैंड भी शामिल था। परेड के निरीक्षण के बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर द्वारा मार्च पास्ट से सलामी ली।
इस अवसर पर सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा शब्द गायन किया गया। प्रीता ली लैसन स्कूल और सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल भवानीपुर के छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। कपूरथला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा ने पंजाब का लोक नाच गिद्दा प्रस्तुत किया।

इसके बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) लखविंदर सिंह रंधावा और एसडीएम लाल विश्वास बैंस ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से ड्यूटी करें।


Share news