
जालंधर ब्रीज: अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ़्त आनलाइन कोचिंग देने के लिए ज़िला प्रशासन, जालंधर की तरफ से जल्दी ही योग्य उम्मीदवारों के लिए कोचिंग क्लासों का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि घर -घर रोज़गार मिशन के अंतर्गत अलग -अलग सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने के लिए विशेष कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे। उन्होनें बताया कि योग्य उम्मीदवार https://tinyuri.com /coachingjal पर आनलाइन या ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में अप्लाई कर सकते हैं। इसके इलावा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 9056920100 पर संपर्क कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने इच्छुक उम्मीदवारों को इस कोर्स का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की, जिससे उनको भविष्य में नयी उँचाईयां छूने में सहायता मिलेगी और वह समाज में रचनात्मिक भूमिका निभाने के योग्य होगें।
डिप्टी डायरैक्टर ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो जसवंत राय ने बताया कि 10वीं,12 वीं, आई.टी.आई. और ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार इन आनलाइन क्लासों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका चयन उनके आवेदनों की पड़ताल करने के बाद किया जायेगा। उन्होनें कहा कि चुने गए सभी आवेदकों के लिए कोचिंग को यकीनी बनाने के लिए विद्यार्थियों के ग्रुप बनाऐ जाएंगे।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया