
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज डिजिटल लाइब्रेरी होशियारपुर के दौरे के दौरान घोषणा की कि जल्द ही लाइब्रेरी में लॉजिकल रीज़निंग और मेंटल एबिलिटी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। ये कक्षाएं राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी होंगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के सदस्य विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स पूरी तरह से निशुल्क होगा।
डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी का सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि अधिक से अधिक युवा इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ये कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन आयोजित की जाएंगी, और उनका समय विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा।
डिजिटल लाइब्रेरी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक आदर्श केंद्र बताते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यहां हाई-स्पीड कंप्यूटर, वाई-फाई, और पढ़ने के लिए शांत और अनुकूल वातावरण उपलब्ध है। इसके अलावा यहां विभिन्न मैगजीन और अन्य अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए एक प्रभावी शिक्षण केंद्र के रूप में काम कर रही है। यहां समय-समय पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने छात्रों से इस सुनहरे अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीएम टांडा पंकज कुमार, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी मंगेश सूद और लाइब्रेरियन विजय कुमार, काव्या बंसल भी उपस्थित थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ