
जालंधर ब्रीज: पंजाब कौशल विकास मिशन की ओर से चलाई जा रही स्कीम ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना’ के अंतर्गत अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) बलराज सिंह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे होम हैल्थ एड का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें व वर्दियां बांटी गई।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) कार्यालय की ओर से जिला फील्ड मैनेजर महिंदर सिंह राणा, जिला प्लेसमेंट अधिकारी रमन भारती व जिला मोबलाइजर अधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए फील्ड मैनेजर ने बताया कि इस कोर्स के लिए योग्यता दसवीं पास है और गांव की लड़कियों के लिए यह कोर्स नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों का उद्देश्य बेरोजगार लड़कियों को हुनरमंद बनाकर रोजगार मुहैया करवाना है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए यह कोर्स मदर मैरी नर्सिंग कालेज होशियारपुर में करवाया जा रहा है।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर