
जालंधर ब्रीज: सहकार भारती हमीरपुर इकाई द्वारा दो दिवसीय बैठक NGO भवन हमीरपुर में हुई जिसमें प्रांत संग़ठन प्रमुख डॉ विवेक ज्योति जी व प्रदेश अध्यक्ष राजेश कपिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस बैठक में सवर्प्रथम हमीरपुर तहसील इकाई की घोषणा की गई इसमे केशर सिंह ठाकुर गांव लड़ियाना झानीयारा को तहसील अध्यक्ष सहकार भारती(आरएसएस) हमीरपुर व दीपक शर्मा (आशु) सासन गांव को महामंत्री सहकार भारती व शीमा कुमारी गांव बाड़ला को महिला प्रमुख,गुरमीत सिंह राणा(डिंब)को तहसील इकाई सदस्य,यस्वत राणा जी को इकाई सदस्य व संजीव कुमार को नियुक्ति दी गई ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष सहकार भारती(आरएसएस) देश राज शर्मा व जिला संग़ठन प्रमुख ठाकुर नरेंद्र सिंह ने हमीरपुर जिला में हुई सदस्यता का विस्तृत रूप से जानकारी दी व सहकार भारती के हुए कार्यक्रमो की जानकारी दी व आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई इस बैठक पूरे जिले से सभी तहसीलो स कार्यकर्ता ने भाग किया व सहकार क्षेत्र में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर पर जोर दिया जाए इस पर चर्चा हुई इस दो दिवसीय बैठक सम्प्पन है जिसमे पूरे जिले से कार्यकताओ की उपस्थिति रही ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी