
जालंधर ब्रीज: अमृतसर और पठानकोट की तरफ जाने वाले यात्रियों को पेश आ रही यातायात संबंधी समस्या के हल के लिए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज पी.ए.पी. चौक फ्लाई ओवर का दौरा किया। डी.आई.जी.,पी.ए.पी. इंद्रबीर सिंह एवं लोक निर्माण और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आवाजाही को उचित ढंग से जारी रखने और शहरवासियों को रामा मंडी से होकर अमृतसर से पठानकोट की तरफ जाने वाले मुद्दे को हल करने के लिए के साथ चर्चा की गई।

अपनी जांच के दौरान डा.अग्रवाल ने ग्रीन बेल्ट पर अतिरिक्त सड़क बनाकर फ्लाईओवर को चौड़ा करने का प्रस्ताव रखा, जिससे अधिक वाहनों के आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी। अमृतसर और पठानकोट जाने वाले यात्रियों का समय बचाने के लिए जालंधर शहर से पी.ए.पी. फ्लाईओवर पर नया रैंप बनाने का भी सुझाव दिया गया।
लोक निर्माण विभाग एवं एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को इस संबंध में एक व्यापक डिजाइन तैयार करने का निर्देश देते हुए डा.अग्रवाल ने तत्काल कार्यान्वयन के महत्व पर जोर दिया और एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस योजना को भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाले इस सबसे व्यस्त स्थान पर यातायात की समस्या का समाधान किया जा सकेगा।
शहरवासियों की परेशानियों का जिक्र करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि नए रैंप के निर्माण और फ्लाईओवर को चौड़ा करने से अमृतसर और पठानकोट जाना आसान हो जाएगा और बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे भारी ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी और इस नए रैंप के बनने से अमृतसर जाने वाले वाहनों के ट्रैफिक में भी भारी कमी आएगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी