
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बाबा साहिब सोच को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा का प्रसार सुनिश्चित किया जा सकता है।
स्थानीय डॉ. अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पंचाल ने कहा कि बाबा साहिब केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि उनकी सोच पूरी दुनिया के लिए एक प्रकाश स्तंभ का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन बाबा साहिब की सोच के अनुसार समाज के ज़रूरतमंद और कमज़ोर वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ हर योग्य लाभार्थी तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले 3,100 विद्यार्थियों को फ्रीशिप कार्ड जारी किए गए है। ज़िला स्तर पर एससी और बीसी निगमों के माध्यम से ज़रूरतमंदों को कम ब्याज पर ऋण योजनाओं के तहत ऋण दिया जा रहा है।
श्री पंचाल ने यह भी बताया कि अंतर-जातीय विवाह योजना के तहत कपूरथला ज़िले में 35 लाभार्थियों को 17.50 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब सरकार ने ज़िले के कुल 906 लाभार्थियों को 4.62 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है।
इससे पहले ज़िला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर पढ़ाई, जुड़ाव और संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
पंजाब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अपनी शिक्षा पूरी कर रहे विद्यार्थियों – अमनप्रीत कौर, मनदीप कौर, अनमोल, कुलदीप सिंह आदि ने अपने अनुभव सांझा करते हुए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. बलजीत सिंह बल्ली सेवानिवृत्त ज़िला जन संपर्क अधिकारी ने बाबा साहिब के जीवन, संघर्ष, विचारधारा और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।
इससे पहले डिप्टी कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त ज़िला प्रशासकीय परिसर में भी अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) नवनीत कौर बल्ल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एस.डी.एम. मेजर डॉ. इरविन कौर, मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह बिट्टू, ज़िला प्रोग्राम अधिकारी राजीव ढांडा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी