
जालंधर ब्रीज: कर्मचारियों के मसलों का समाधान करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन, पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज वन विभाग और शिक्षा विभाग की विभिन्न यूनियनों के साथ मीटिंगें की। शिक्षा विभाग की यूनियनों के साथ मीटिंगों के दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे।
पंजाब सिविल सचिवालय में वित्त मंत्री के दफ़्तर में हुई इन मीटिंगों का उद्देश्य यूनियनों द्वारा उठाई गई जायज़ माँगों और मुद्दों का समाधान करना था। मीटिंगों के दौरान जंगलात वर्करज़ यूनियन, ई.टी.टी. टेस्ट पास अध्यापक एसोसिएशन (जय सिंह वाला), मुड़बहाल कच्चे अध्यापक यूनियन, और बेरोज़गार बी. ऐड्ड टी.ई.टी. पास अध्यापक यूनियन के नुमायंदों ने अपनी माँगें और मुद्दे पेश किये।

जंगलात कर्मचारी यूनियन के साथ मीटिंग के दौरान वन विभाग के सचिव प्रियांक भारती ने वित्त मंत्री चीमा को यूनियन की माँगों की स्थिति के बारे जानकारी दी। वित्त मंत्री ने यूनियन के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद विभाग को निर्देश दिए कि वह अफ़सर कमेटी में यूनियन की मुख्य माँगों पर विचार करने के उपरांत कैबिनेट सब-कमेटी के सामने प्रस्ताव रखें।
शिक्षा विभाग की यूनियनों के साथ मीटिंगों के दौरान वित्त मंत्री चीमा और शिक्षा मंत्री बैंस ने यूनियन नेताओं को भरोसा दिया कि उनकी ज़्यादातर माँगें पहले ही विचाराधीन हैं। उन्होंने सभी जायज़ माँगों को समय पर पूरा करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।
मीटिंगों में अन्यों के अलावा जंगलात वर्करज़ यूनियन से यूनियन प्रधान अमरीक सिंह, सीनियर मीत प्रधान रवि कांत और उप प्रधान सतनाम सिंह, मुड़बहाल कच्चे अध्यापक यूनियन से यूनियन प्रधान विकास साहनी, उप प्रधान लखविन्दर कौर और सचिव अमनदीप कौर, बेरोज़गार बी. ऐड्ड टीईटी पास अध्यापक यूनियन से यूनियन प्रधान जसवंत सिंह, नशत्तर सिंह, कुलदीप सिंह, और ईटीटी टैस्ट पास अध्यापक एसोसिएशन (जय सिंह वाला) से यूनियन प्रधान कमल ठाकुर, जनरल सचिव सोहन सिंह और कैशियर गुरमुख सिंह शामिल थे।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश