August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पारस डोगरा की धुआधार पारी से एफ सी आई ने जीता ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Share news

जालंधर ब्रीज:  मेन ऑफ दा मैच पारस डोगरा 56 30 बाल 4/4 3/6 प्रियांशु आर्य की धुआधार पारी 52 रन 16 बाल 8/4 3/6 पारस डोगरा 56 30 बाल 4/4 3/6 नितिन सैनी 50 ऋषि धवन 2/26 यशजीत 2/26 प्रिंस चौधरी 2/27 के शानदार खेल की बदौलत एफ सी आई टीम ने इवेंटनियर क्रूर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स गुरुग्राम में खेले जा रहे ऑल इण्डिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में आर बी आई टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता प्राजीत टीम की ओर से दीपक 44 कुंदन कुमार 38 ज्योत छाया 31 का खेल शानदार रहा आज टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण श्री राकेश शर्मा जी जनरल मैनेजर न्यू दिल्ली जोन बैंक ऑफ बड़ौदा और इस मौके पे बी एस गुप्ता डिप्टी जोनल हेड, श्री मिथिलेश कुमार, श्री बी वी पौलॉस, श्री कुलदीप सिंह, श्री राहुल प्रताप, श्री गिरीश कुमार जी आयोजक सचिव , श्री रमेश सचदेवा जी मौजूद थे इस बार टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन प्रियांशु आर्य बेस्ट बोलर प्रिंस चौधरी बेस्ट आल राउंडर का इनाम दिल्ली 23 कप्तान मयंक रावत को दिया गया इस शानदार जीत पे कोच योगेश सचदेवा और पूरी टीम को संजीव गौतम रमेश सचदेवा जी ने मुबारक बाद दी इस साल योगेश सचदेवा की कोचिंग में टीम ने ऍफ़ सी आई नार्थ जोन, डी डी सी ए हॉट वेदर का ख़िताब भी जीता आर बी आई 167 फॉर 8 इन 20 ओवर दीपक 44 कुंदन कुमार 38 ज्योत छाया 31 ऋषि धवन 2/26 यशजीत 2/26 प्रिंस चौधरी 2/27 एफ सी आई 170 पे 2 इन 13 ओवर पारस डोगरा 56 नॉट आउट प्रियांश आर्य 52 नितिन सैनी 50


Share news