August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अवैध शराब के खिलाफ होशियारपुर में आबकारी विभाग की ओर से चलाया जा रहा है सख्त अभियान

Share news

हाल ही में अमृतसर ज़िले के मजीठा क्षेत्र में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनज़र पंजाब सरकार के निर्देशों पर आबकारी विभाग होशियारपुर की ओर से होशियारपुर पुलिस और सिविल प्रशासन के सहयोग से ज़िले में व्यापक स्तर पर छापेमारी कर अवैध शराब की बरामदगी की जा रही है।
सहायक कमिश्नर (आबकारी) हनुवंत सिंह, आबकारी अधिकारी नवजोत भारती (होशियारपुर-1) और प्रीत भुपिंदर सिंह (होशियारपुर-2) की निगरानी में ज़िलेभर में युद्धस्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मजीठा कांड के बाद पिछले  एक सप्ताह में आबकारी विभाग की ओर से 50 से अधिक रेडें की गई। 

जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर (आबकारी) हनुवंत सिंह ने बताया कि गत एक सप्ताह में 13 एफआईआर की गई, 11 गिरफ्तार किए गए व 152 बोतलें, 25000 किलो लाहन व 101.25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मंड क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में लाहन बरामद की गई है। इसमें 40 तिरपाल, 10 ड्रम और अवैध शराब निकालने के लिए उपयोग किए गए अन्य उपकरण शामिल हैं।

सहायक कमिश्नर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ज़िले में लगातार नाके लगाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी गांव-गांव जाकर अवैध शराब के दुष्परिणामों की जानकारी दे रहे हैं और नागरिकों से अभियान में सहयोग की अपील कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 19 मई को सुंदर नगर और बलबीर कॉलोनी (होशियारपुर शहर) में आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान नागरिकों को अवैध शराब की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अवैध शराब के कारोबार से जुड़े किसी व्यक्ति की जानकारी हो, तो वह तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करे। इस उद्देश्य से अधिकारियों के मोबाइल नंबर आम जनता से साझा किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों (एसडीएम, बीडीपीओ, थाना प्रमुख आदि) को अभियान में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने भी विभागीय अधिकारियों को समन्वय और सहयोग के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग की ओर से पुरजोर कोशिश की जा रही है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके व सरकार के राजस्व को सुरक्षित किया जा सके। 


Share news