August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आबकारी विभाग ने सतलुज दरिया के किनारे के गांवों में सर्च अभियान चलाया लगभग 9600 लीटर लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट की

Share news

जालंधर ब्रीज: आबकारी विभाग ने आज सुबह सतलुज दरिया के किनारे गांवों में तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान करीब 9600 लीटर शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गई। सहायक कमिश्नर (एक्साइज) जालंधर वेस्ट रेंज नवजीत सिंह के नेतृत्व में एक्साइज इंस्पेक्टर स्वर्ण सिंह और साहिल रंगा ने एक्साइज पुलिस स्टाफ के साथ गांव भोडे, संगोवाल, बुर्ज ढगाडा, माओ साहिब, वेहरां, कैमवाला और बूटे दिया छन्ना में यह अभियान चलाया।

सहायक कमिश्नर ने बताया कि इस अभियान के दौरान 16 प्लास्टिक तिरपाल बरामद किए गए, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 600 लीटर शराब(लगभग 9600 लीटर) थी। उन्होंने बताया कि बरामद सामान लावारिस होने के कारण मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।


Share news