July 21, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ए.टी.ओ ने स्कूल प्रशासकों के साथ बैठक की

Share news

जालंधर ब्रीज: सेफ स्कूल वाहन योजना के तहत स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने हेतु, सहायक ट्रांसपोर्ट अधिकारी कमलेश कुमारी ने इस योजना का उचित और प्रभावी कार्यान्वयन हित आज स्कूल प्रशासकों के साथ बैठकों की शुरुआत की। इसके तहत आज आई.वी.वाई. वर्ल्ड स्कूल जालंधर में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान, ए.टी.ओ कमलेश कुमारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्कूली छात्रों को ले जाने वाली बसों के सभी दस्तावेज़, जैसे आर.सी., पी.यू.सी., बीमा, परमिट, वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट और चालक व परिचालक का ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट और मेडिकल रिपोर्ट, हर समय वाहन चालक के पास मौजूद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बसों में स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये मानक आवश्यक हैं।

ए.टी.ओ ने स्कूल प्रशासकों को समय-समय पर छात्रों के अभिभावकों से यह फीडबैक लेने का भी निर्देश दिया कि वे स्कूल बसों द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी चूक पाई जाती है, तो इसके लिए स्कूल प्रशासक जिम्मेदार होंगे।

ए.टी.ओ ने दोहराया कि पंजाब सरकार सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत बसों से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वचन बद्ध है। इस अवसर पर आई.वी.वाई स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल संजीव चौहान, डायरेक्टर प्रबंधन (सेवानिवृत्त) कर्नल मंजीत सिंह, मुख्य प्रबंधन अधिकारी सतीश कुमार भनोट, निर्मल जीत सिंह परमार, ट्रांसपोर्ट मैनेजर अरुण कुमार डोगरा, सरबजीत सिंह और अभिभावक मुक्ता, मेजर रोहन, सिराज अनव मिश्रा और परमजीत सिंह मौजूद थे।


Share news