
जालंधर ब्रीज: इलाका वासियों को सूचित किया जाता है कि टी-2 मकसूदपुर और माई हीरा गेट 66 के.वी पटेल चौक बिजली घर से चलते 11 के.वी आउटडोर बसबार की जरूरी मुरम्मत के कारण 11-06-2023 को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली की सप्लाई गांधी कैंप, सरस्वती विहार, टैगोर हॉस्पिटल, ग्रेन मार्केट, संगत सिंह नगर, शीतला मंदिर, चौक सुधा, अटारी बाजार, माई हीरा गेट, गांधी कैंप, चंदन नगर, गाजी गुल्ला, जलवायु विभाग, फतेहपुरी, न्यू प्रेम नगर , सत नगर, पुरानी कचहरी, चरणजीत पुरा, हरदेव नगर, न्यू हरदेव नगर,इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मार्केट, अटारी बाजार, बस्ती अड्डा, फिश मार्केट, वासल हॉस्पिटल, गुड मंडी, जोशी हॉस्पिटल और इनके साथ लगते इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
रविवार को जालंधर में जरूरी मुरम्मत के कारण इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
इलाका वासियों को सूचित किया जाता है कि के.वी 11 के.वी सतलुज फीडर और 11 के.वी फ्रेंड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 11-06-2023 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की सप्लाई कपूरथला रोड, गुरु नानक कंपलेक्स और इनके साथ लगते इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया