
जालंधर ब्रीज: शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेअर ने आज सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर का दौरा करके विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ बातचीत की। मीत हेअर ने कहा कि शिक्षा विभाग हमारी सरकार का प्राथमिक क्षेत्र है और इसमें सुधार के लिए ज़मीनी स्तर पर फीडबैक ली जा रही है। ज़मीनी हकीकतें जान कर ही बेहतर नीति तैयार की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करके सुझाव भी माँगे। इसी तरह अध्यापकों की समस्याएँ भी सुनी। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र देश के भविष्य से जुड़ा विभाग है और इसमें बड़े सुधार किये जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री की तरफ से पूरे स्कूल कंपलैक्स का दौरा करते हुये क्लास रूम, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान देखे गए। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ क्लास रूम में जाकर बातचीत कर उनकी पढ़ाई संबंधी जानकारी भी ली।

इस मौके पर मीत हेअर ने स्कूली विद्यार्थियों संग अपना जन्म दिन भी मनाया। शिक्षा मंत्री ने बच्चों की हाजिऱी में केक काट कर बच्चों का मुँह मीठा करवाया।
इस मौके पर हलका विधायक जय कृष्ण रोड़ी भी उपस्थित थे।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी