August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राजीव शाह ओर इश्मीत सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत तुली अकादमी ओर विद्या जैन अकादमी का मैच श्याम कुमार क्रिकेट कप में टाई हुआ

Share news

जालंधर ब्रीज: राजीव शाह 6 विकट 23 रन देकर रितिक शर्मा 3 विकट 26 रन देकर ओर यतीश 33 रन कार्तिक शर्मा 30 रन की मदद से। तुली क्रिकेट अकादमी ने शुकुरपुर ग्राउंड में खेले जा रहे श्याम कुमार मेमोरियल क्रिकेट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्या जैन क्रिकेट अकादमी के साथ खेले गए मैच में भारी बारिश आने के कारण मैच पूरा न हो सका दोनो टीमो की एवरेज बराबर होने के कारण मैच एन्ड ऑफ टाई पे समाप्त हुआ जिस कारण दोनों टीमो को 2 2 अंक पर्याप्त हुए विद्या जैन अकादमी की ओर से उभरते हुए 12 साल के शानदार गेंदबाज इश्मीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकट 11 रन देकर लिए शानदार खेल के लिए राजीव शाह और इश्मीत सिंह को मैन ऑफ द मैच देकर अंपायर राज गौतम ने समानित किया

तुली अकादमी 88 आल आउट 22 ओवर यतीश 33 कार्तिक शर्मा 30 इश्मीत सिंह 5/11

विद्या जैन अकादमी 73 फ़ॉर 9 इन 19 ओवर राजीव शाह 6/23 “रितिक शर्मा 3/23


Share news