
जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ दा मैच भूपेंद्र सोनी के शानदार खेल 65 रन ओर 2 विकेट 9 रन देकर मोनू मोर 68 रन चेतन 36 रन कुलदीप सिंह 3/7 के शानदार खेल की मदद से ई पी एफ वो टीम ने गुरुग्राम ग्राउंड में खेले जा रहे ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट में एम टी एन एल टीम को 134 रानो से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया प्राजीत टीम की ओर से अजय ड्रावेडे ने 3 विकेट 22 रन देकर लिए जिन जिन टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया उनके मुकाबले इस प्रकार है बैंक ऑफ बड़ौदा का मुकाबला ई पी एफ वो के साथ कोल इंडिया का मुकाबला आर बी आई के साथ, बी एस एन एल का मुकाबला बी एच ई एल के साथ और एफ सी आई का मुकाबला यू बी आई के साथ खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल में मुकाबले इन टीमों के बीच खेले जायेंगे ई पी एफ वो टीम 210 फॉर 7 इन 20 ओवर भूपेंद्र सोनी 65 मोनू मोर 68 रन चेतन 36 रन अजय ड्रावेडे ने 3 विकेट 22 रन एम टी एन एल टीम 76 आल आउट 17 ओवर रविंद्र पंवार 19 भूपेंद्र सोनी 2/9 कुलदीप सिंह 3/7
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना