August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

रविवार फगवाड़ा में 66 के वी सप्लाई बंद होने के कारण सुबह 10 से 3 बजे तक इन इलाको में रहेगी बिजली बंद पढ़े

Share news

जालंधर ब्रीज: (रवि) पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से इलाका निवासियों को सूचित किया जाता है 28.03.2021 दिन रविवार को सूबह 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चेहरु की 66 के वी सप्लाई फगवाड़ा से बंद होने के कारण इन इलाको में बिजली पावर सप्लाई बंद रहेगी माधोपुर, रानीपुर, जगपालपुर, सपरोड, नंगलमजा, किशनपुर, भगवानपुर, हरदासपुर, नानक नागरी, न्रंगपुर, कांशी नगर, खेड़ी, ख्जुरला और सेमी में पावर सप्लाई बंद रहेगी ।


Share news