August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

फिल्लौर में एक नशा तस्कर 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: स्वपन शर्मा आईपीएस के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह मुख्य ऑफिसर थाना फिल्लौर ने एक नशा तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन और सफेद स्विफ्ट कार नंबर PB- 78- 2667 के साथ किया गिरफ्तार। स्वपन शर्मा आईपीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ऐ. ऐस.आई गुरुदेव लाल अपनी पुलिस पार्टी चौकी लाबडा से सेलकियाना से होते हुए पक्की सड़क बंन दरिया को जा रहे थे शक के आधार पर ऐ. ऐस.आई गुरुदेव लाल ने स्विफ्ट कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 10 ग्राम हीरोइन का एक पैकेट निकला दोषी ने अपना नाम विनोद कुमार (सोनू) पुत्र सरवन कुमार वासी मोहल्ला संतोकपुरा फिल्लौर हाल वासी जंडियाला थाना सदर बंगा जिला शहीद भगत सिंह नगर बताया दोषी विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा नंबर 68 तिथि 15/ 4 /2022 अ/द 21(B)-61-85 ऐन.डी.पी. ऐस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।


Share news