August 29, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम: एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुये डी. एस. पी. के रीडर को विजीलैंस ब्यूरो ने किया रंगे हाथों काबू

Share news

जालंधर ब्रीज: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी चल रही मुहिम को जारी रखते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सोमवार को बठिंडा जिले में डीएसपी भुच्चो के निजी सुरक्षा अधिकारी (पी. एस. ओ.) के तौर पर तैनात हवलदार राज कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।

आज यहाँ यह जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी को ज़िला बठिंडा की तहसील नथाना के गाँव कलयान सुक्खा के निवासी द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के बाद गिरफ़्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि कृषि वाली ज़मीन के विवाद के कारण विरोधी पक्ष ने उसके पति और उसके दोनों पुत्रों के विरुद्ध थाना नथाना में झूठा केस दर्ज करवाया था, जिसकी जांच डीएसपी भुच्चो की तरफ से जा रही है। इसके बाद राज कुमार, रीडर, ने उसके मोबाइल नंबर से दो फ़ोन किये और बताया कि उसने इस पुनः जांच करने के लिए डीएसपी के साथ बात की है और रिपोर्ट पर सिर्फ़ डीएसपी के हस्ताक्षर ही बाकी हैं। केस को रफा-दफ़ा करवाने के लिए, उसने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। दोषी राज कुमार ने शिकायतकर्ता को कहा कि पहली किश्त के तौर पर तुरंत एक लाख रुपए दे जिससे वह अपना काम शुरू कर सके। शिकायतकर्ता ने यह बातचीत अपने मोबाइल फ़ोन पर रिकार्ड कर ली और इसको बतौर सबूत विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद बठिंडा रेंज की विजीलैंस ब्यूरो टीम ने हवलदार राज कुमार को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपए लेते समय काबू कर लिया। मौके पर उसके कब्ज़े में से ही रिश्वत का पैसा बरामद कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो पुलिस थाना बठिंडा रेंज में दोषी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। दोषी पुलिस मुलाज़िम को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा। प्रवक्ता ने कहा कि मामले की आगे जांच के दौरान, यदि किसी अन्य अधिकारी/ कर्मचारी की शमूलियत सामने आती है, तो उसको भी केस में नामज़द किया जायेगा।


Share news

You may have missed