
जालंधर ब्रीज: पंजाब के भू और जल संरक्षण मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज भू और जल संरक्षण विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अलग- अलग प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया। पंजाब के उत्तरी नीम पहाड़ी क्षेत्र में, जहाँ कृषि ज़्यादातर बरसात पर आधारित है, विभाग ने अधिकतर पानी को इकट्ठा करने के लिए कई चेक डैम बनाऐ हैं जिनका प्रयोग किसानों द्वारा बदलते समय के दौरान फसलों की सिंचाई के लिए किया जाता है। इसके इलावा, यह प्रोजैक्ट मिट्टी के कटौती को रोकने और भूजल को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरे के दौरान मंत्री ने मोहाली के गाँव माजरी के पड़ोल और बोराना में स्थित मिट्टी के चेक डैमों का दौरा किया और प्रोजेक्टों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुये विभाग की पहलकदमियों की सराहना की। इन चेक डैमों के द्वारा उनको यकीनन सिंचाई मुहैया करवाई जायेगी। डॉ. निज्जर ने भी इन प्रोजेक्टों की सराहना की और कहा कि यह डैम पानी की संभाल के साथ-साथ जलगाहों में मिट्टी की नमी की व्यवस्था में सुधार करके वातावरण को भी सहायक हो रहे हैं जिससे वनस्पती आवरण में विस्तार हो रहा है।
ज़िक्रयोग्य है कि चेक डैमों के निर्माण के लिए सरकारी स्कीम 2003-04 के दौरान बंद कर दी गई थी परन्तु मंत्री निज्जर के विशेष यत्नों स्वरूप तटीय क्षेत्र के एकीकृत विकास के लिए नयी स्कीम को मंज़ूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत ऐसे 50 नये चैक डैम बनाऐ जाएंगे।
मंत्री निज्जर ने विभाग को हिदायत की कि ऐसी सिंचाई तकनीकों के अधीन अधिक से अधिक क्षेत्रफल लाने के लिए प्रयास किये जाएँ जिससे राज्य में भविष्य में आने वाले पानी के संकट के लिए हम अपने आप को तैयार कर सकें।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया