
मैन ऑफ द मैच मिहिर दोई गणेश [ 84 नाबाद और 2/12 ]
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच मिहिर दोई गणेश [ 84 नाबाद और 2/12 ] नित्यंत 4/9 कबीर कपूर 3/33 के शानदार खेल की बदोलत दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत कुंज ने शकूर पुर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले श्याम कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कविता इलेवन को 8 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की पिछले मैच में भी मिहिर दोई गणेश ने डीपीएस वसंत कुंज के लिए शानदार शतक बनाया था आप भी 84 रन नॉट आउट की आकर्षक पारी खेल के अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी उनका बाला इस टाइम रनो के पहाड़ लगा रहा है पराजित टीम की और से हार्दिक गुलाटी २७ ने शदर बालेबाजी करी मैन ऑफ द मैच मिहिर दोई गणेश [ 84 नाबाद और 2/12 ] को टूर्नामेंट सेक्रेटरी राज गोतम ने देकर सम्मानित किया।
विजय सैनी क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलकित की घातक गेंदबाजी की बदोलत आर जी अकादमी की शानदार जीत
मैन ऑफ द मैच पुलकित की घातक गेंदबाजी 5/48 आदित्य चौधरी 47 गगन 33 ने आरजी क्रिकेट अकादमी ने परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे विजय सैनी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेटटूर्नामेंट में रियान क्रिकेट अकादमी को रोमांचक भरे मैच में 1 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चार अंक प्राप्त किये पराजित टीम की और से गर्व भंडारी 64 दक्ष दराल 4/31 का शानदार खेल रहा पर अपनी टीम को जीत न दिला सके रयान अकादमी = 39 ओवर में 211 ऑल आउट गर्व भंडारी 64 पुलकित 5/48आरजी क्रिकेट अकादमी == 212 रन 9 विकेट पे आदित्य चौधरी 47 गगन 33 दक्ष दराल 4/31
समर्थ भारद्वाज के शानदार खेल की बदोलत मानवविश क्रिकेट क्लब डी डी क्रिकेट कप में फाइनल में
मैन ऑफ द मैच समर्थ भारद्वाज [ 60 नाबाद और 3/8 ] अर्पित पाल 3/28 वेदांत गुप्ता 2/15 के शानदार प्रदर्शन के बुते मानवीश क्रिकेट क्लब ने दून क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे देव ढांडा मेमोरियल क्रिकेट कप में पी.वी.क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराकर के फाइनल में प्रवेश किया पी.वी. क्रिकेट अकादमी = 25 ओवर में 101 ऑल आउट। सागर कुमार 31 नाबाद सचिन कुमार 29 समर्थ भारद्वाज 3/8 अर्पित पाल 3/28 वेदांत गुप्ता 2/15मानविश क्रिकेट क्लब == 102 12 ओवर में 1 विकेट। समर्थ भारद्वाज 60 नाबाद
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना