
जालंधर ब्रीज: 19 जून से 21 जून 2022 तक शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो प्रवास दौर के संबंध में सिविल सर्जन जालंधर डॉ. रमन शर्मा की अध्यक्षता में जिला प्रशिक्षण केंद्र, सिविल अस्पताल जालंधर में सभी शहरी चिकित्सा अधिकारियों, शहरी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई.
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार चोपड़ा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, निगरानी चिकित्सा अधिकारी (डब्ल्यूएचओ) डॉ. गगन शर्मा, जिला शहरी समन्वयक सुरभि, जिला बी.सी.सी. संयोजक नीरज शर्मा मौजूद थे। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने प्रवासी पल्स पोलियो राउंड, माइक्रोप्लान, कोल्ड चेन मेंटेनेंस आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जालंधर जिले में 1071 टीमों का गठन किया गया है. 330435 परिवारों को कवर करते हुए 0 से 5 वर्ष की आयु के कुल 120329 बच्चों को पोलियो का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के लिए जिले में घर-घर जाकर कुल 963 टीमें बनाई गई हैं।
इस पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिए पांच ट्रांजिट टीम, 143 सुपरवाइजर और 103 मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है. टीमें जिले के 791 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को भी कवर करेंगी और बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार चोपड़ा ने इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम स्लम एरिया, औद्योगिक क्षेत्र, ईंट भट्ठा, गुज्जर कैंप आदि में प्रवासी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को ड्रिप सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर पोलियो टीमों का गठन किया है।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी