August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता 3 अक्तूबर को

Share news

जालंधर ब्रीज: राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता-2023 अधीन जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 3 अक्तूबर को स्थानीय रैड क्रास भवन में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और स्कूली विद्यार्थियों को जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लेने का न्योता देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में स्कूली विद्यार्थी और विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, जिनकी उम्र 5 से 18 वर्ष है, भाग ले सकते है।

उन्होंने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता दो अलग-अलग आयु समूहों 5-9 वर्ष और 10-16 वर्ष में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए भी दो अलग-अलग आयु समूहों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें 5-10 वर्ष और 11-18 वर्ष की आयु के छात्र भाग लेने के लिए योग्य है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अलग-अलग ग्रुप के लिए पेंटिंग के अलग-अलग विषय होंगे। उन्होंने बताया कि मौके पर अलग-अलग विषयों पर पेंटिंग बनाई जाएगी और पेंटिंग बनाने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक विद्यालय से प्रति समूह केवल दो बच्चे ही भाग ले सकते है।

विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए न्योता देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पेंटिंग में भाग लेने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद के दफ्तर, रैड क्रास भवन, लाजपत नगर, जालंधर में 29 सितंबर 2023 से पहले प्रतियोगिता के लिए एंट्री करवाई जा सकती है ।


Share news