August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एसिड अटैक के योग्य आवेदक को वित्तीय लाभ सुनिश्चित करने के आदेश,डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल ने निर्देश दिए हैं कि जिले में तेजाब हमले के पीड़ितों को पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।

आज जिला प्रशासकीय परिसर में इस संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने एसिड अटैक पीड़िताओं तक पहुंचने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार एसिड अटैक पीड़ितों को 8000 रुपए प्रति माह पेंशन देती है ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना जीवन जी सकें।

डिप्टी कमिश्नर ने समिति के सदस्य सिविल सर्जन, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, जिला अटार्नी प्रतिनिधियों को ऐसे मामलों पर निर्धारित समय में विभागीय कार्रवाई पूरी करने और पात्र आवेदकों को तत्काल लाभ सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक के दौरान सहायक सिविल सर्जन डा.अनु, सीडीपीओ राजीव ढांडा, सहायक जिला अटॉर्नी आरती मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।


Share news