
जालंधर ब्रीज: युवाओं को पंजाब सिविल सेवा परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से की जा रही है और मार्च 2025 से शुरू होने वाली नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं जिला प्रशासकीय परिसर में स्थित जिला रोजगार और उद्यमिता ब्यूरो में लगाई जाएंगी।
डा.अग्रवाल ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की मूल योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए तथा वह पंजाब राज्य का मूल निवासी (पंजाब डोमिसाइल) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोचिंग के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा पी.सी.एस.परीक्षा की विस्तार से तैयारी करवाने के इलावा उम्मीदवार को उत्साहित करने हित , जिला प्रशासन में कार्यरत आई.ए.एस./पी.सी.एस. अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक भी होगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उम्मीदवार को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को पी.सी.एस. परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना है ताकि वे पंजाब सिविल सेवा में शामिल होने के अपने सपने को साकार कर सकें।
उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते कहा कि इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/nu8Mk26pfBCt8h9A8 लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। इस बारे मे अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क कर सकते है।
कैप्शन: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल पी.सी.एस. परीक्षा की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की जानकारी देते हुए।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी