
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कम चेयरमैन ज़िला टास्क फोर्स माइनिंग विशेष सारंगल ने सब डिविज़न स्तर पर उड़न दस्ते बनाने के आदेश दिए है जिससे गैरकानूनी माईनिंग को सख्ती के साथ रोका जा सके। आज यहाँ ज़िला टास्क फोर्स की बैठक दौरान उन्होंने माईनिंग, ड्रेनेज और पुलिस के आधिकारियों को कहा कि वह सबंधित एस.डी.एमज़ के नेतृत्व में सब डिविज़न स्तर पर भी टास्क फोर्स गठित करे, जिसमें सबंधित विभागों के इलावा पंजाब पुलिस की तरफ से विशेष तौर पर माईनिंग सम्बन्धित नामज़द ए.एस.आई. और सब इंस्पेक्टरों को शामिल किया जाए,ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने गैरकानूनी माईनिंग में शामिल लोगों विरुद्ध सख्ती के साथ पेश आने के आदेश देते कहा कि पुलिस की तरफ से महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकाबंदी की जाए, जिससे कुदरती खनिज की गैरकानूनी ढुलाई को रोका जा सके।
जानकारी अनुसार पिछले एक महीने दौरान गैरकानूनी माईनिंग सम्बन्धित 5 केस दर्ज किये गए हैं। ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स जो कि डिप्टी कमिशनर की चेयरमैन के अधीन गठित है, में बतौर सदस्य एस.एस.पी. कपूरथला, वन विभाग के डिविज़नल अधिकारी, वातावरण इंजी पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, ऐक्सियन ड्रेनज़, ज़िला माईनिंग अधिकारी शामिल है।
डिप्टी कमिशनर ने सदस्यों को कहा कि वह लगातार क्षेत्र का दौरा करे और विशेष कर भुलत्थ और सुल्तानपुर जिनके अधीन दरिया ब्यास का क्षेत्र ज़्यादा है, पर ज्यादा निगरानी रखी जाए।
बैठक दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास अनुपम कलेर, एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी रणदीप सिंह, सहायक कमिशनर रणजीत सिंह, डी.एस.पी. कमलजीत सिंह औलख और एस.डी.ओ. गुरचरन सिंह पन्नू उपस्थित थे।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया