August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा ने भारतीय वायुसेना के सहयोग से मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को दिशा इंडक्शन पब्लिसिटी एग्ज़ीबिशन व्हीकल (आईपीईवी) ड्राइव-16 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वायुसेना मुख्यालय के दिशा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना में उपलब्ध रोमांचक करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सम्मान, अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा से युक्त जीवन के लिए वायुसेना से जुड़ने हेतु प्रेरित करना था।

इस अवसर पर वायुसेना मुख्यालय के दिशा प्रकोष्ठ से विंग कमांडर एम. निशांत कुलश्रेष्ठ, स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु कादियान, फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुरशरण तथा वायुसेना स्टेशन भिसियाना से विंग कमांडर श्वेता पांडे अपनी टीम सहित विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और वायुसेना में करियर की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम के शुभारंभ पर कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि भारत को योग, आयुर्वेद और आध्यात्मिक विरासत के कारण ‘सॉफ्ट पावर’ के रूप में वैश्विक स्तर पर सराहा जाता है, लेकिन विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होने के लिए देश को ‘हार्ड पावर’ के रूप में भी स्थापित होना होगा।

इस दिशा में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों को सशस्त्र बलों में सेवा का विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया, जहाँ कर्तव्य, गरिमा और देशसेवा का संगम होता है।कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था अत्याधुनिक तकनीक से युक्त इंडक्शन पब्लिसिटी एग्ज़ीबिशन व्हीकल (आईपीईवी), जिसमें उड़ान सिम्युलेटर, ग्लासट्रॉन हेडसेट, इंटरैक्टिव टचस्क्रीन कियोस्क, वर्चुअल रियलिटी डिवाइसेज़, विमान मॉडल, जी-सूट और एलईडी डिस्प्ले जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं।

विद्यार्थियों ने इन तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और भारतीय वायुसेना की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझा।विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इस दिशा-आईपीईवी ड्राइव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने वायुसेना अधिकारियों से बातचीत कर वायुसेना में प्रवेश की प्रक्रियाओं—जैसे एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) तथा फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) शाखाओं में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम के समापन पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. संजीव ठाकुर ने दिशा प्रकोष्ठ और वायुसेना स्टेशन, भिसियाना की टीम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक पहल को सीयू पंजाब परिसर तक पहुँचाया। गौरतलब है कि इस दिशा- आईपीईवी अभियान को 28 जुलाई 2025 को विजय चौक, नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, और यह आने वाले दिनों में पंजाब के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया जाएगा।


Share news

You may have missed