August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

8 करोड़ 62 लाख 35 हजार के विकास कार्यों से बदलेगी हलका दक्षिणी की नुहार- छिन्ना

Share news

जालंधर ब्रीज: राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार के आते ही विकास कार्य लगातार जारी है, यह कथन हल्का साउथ की विधायिका राजिंदर पाल कौर छिन्ना ने कहे। उन्होंने बताया कि महानगर में हल्का साउथ के लिये 8 करोड़ 62 लाख 35 हजार के विकास कार्य के निर्देश जारी हो चुके है अर्थात उपरोक्त रकम द्वारा साउथ हल्के में सुधार किया जाएगा जो कि पिछले विधायक की नालायकी के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। ये सभी काम निर्धारित समय सीमा में होंगे।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी लुधियाना होने के बावजूद भी हल्का साउथ पिछड़े हलकों में गिना जाता था। जब जल्दी ही ये तस्वीर बदलने वाली है। जनता ने हमें जिस उम्मीद के साथ वोट दिया था, हम उस उम्मीद पर खरे उतरते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र का बहुपक्षीय विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी में पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के प्रयास अभी से शुरू कर दिए गए हैं। वार्ड नं 29 के कुंती नगर, वार्ड नं 30 की ओसवाल कॉलोनी व वार्ड नं 31 के गगन नगर में 3 ट्यूवेल लगाए जा रहे हैं। ताकि आने वाली गर्मी में पानी की समस्या न हो।

वार्ड नंबर 22 “आप” सेवक अजय मित्तल ने पूर्व विधायक बैंस पर निशाना साधते हुए कहा कि वार्ड नंबर 22 के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार होता आया है। विकास तो छोड़िए पिछले 10 साल से विधायक बैंस जहां इस वार्ड में 10 बार भी नही आए वहीं मैडम छीना का हमारे वार्ड में शेरपुर का लोक मिलनी कार्यक्रम हो या सुबह 4 बजे उठकर छठ पूजा में आना , हमारे लिए सम्मान की बात है। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी विधायक ने इस वार्ड पर भी ध्यान दिया हो। हमारे वार्ड में विकास कार्यों की कमी होने के कारण उपरोक्त रकम में से 1 करोड़ 70 लाख की रकम वार्ड 22 के लिये जारी की गई है। जिस से वार्ड की प्रमुख पांच सड़के व उनके साथ लगती लिंक रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। अजय मित्तल ने विधायक राजिंदर पाल कौर छिन्ना व पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।


Share news

You may have missed