
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने आज स्थानीय दाना मंडी का दौरा कर गेहूं की खरीद का जायजा लिया और मौके पर किसानों से बातचीत कर उनसे खरीद प्रबंधों के बारे में जानकारी हासिल की।
डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने मंडी में आए किसानों की फसल की ढेरियों की जांच की और उनसे बातचीत भी की। किसानों ने खरीद व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी फसलों की खरीद समय पर हो रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में 44 निर्धारित मंडियों तथा 33 अस्थायी खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद की जा रही है तथा अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 720 क्विंटल और प्राईवेट एजेंसियों द्वारा 2970 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
मंडियों में आवश्यक बारदाना व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में बताते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि चालू खरीद सीजन के दौरान जिले में 3786010 क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि किसानों, आड़तींयों और श्रमिकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे मंडियों में 12 प्रतिशत नमी वाला गेहूं लाने को प्राथमिकता दें ताकि उनकी फसल खरीदी जा सके। उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में पनग्रेन, मार्कफेड पनसप और वेयरहाउसों के अलावा एफ.सी.आई द्वारा किसानों की फसल खरीदी जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि खरीदी गयी फसल का भुगतान भी निर्धारित समय के अंदर किसानों के खाते में भेजने को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मंडियों में साफ-सफाई के साथ-साथ पीने के पानी की सुविधा और पर्याप्त संख्या में तिरपालों की भी व्यवस्था भी रखी जाये। इस अवसर पर एस.डी.एम डॉ. इरविन कौर, जिला खुराक एवं सप्लाई अधिकारी संयोगता, जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह और सभी एजेंसियों के जिला मैनेजर के अतिरिक्त आड़ती एवं किसान भी उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी