
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने माल आधिकारियों को हिदायतें की कि अपनी मंशा से कर्ज़ की अदायगी ने करन वाले विल्लफुल्ल डिफालटरों से रिकवरी को तेज़ करके अपनी डियूटी को पूरी लगन के साथ निभाया जाये।
ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स जालंधर माल अधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि माल विभाग सरकार की आमदन का मुख्य स्रोत है और हम सभी अपनी डियूटी पूरी लगन के साथ निभाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होनें कहा कि वित्त बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक यत्न किये जाने की ज़रूरत है। राज्य सरकार की आमदन को बढ़ाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होनें कहा कि वह स्वंय रिकवरी के मामलों की निगरानी करेंगे जिससे प्रक्रिया को तेज किया जा सके। इस प्रक्रिया को बिना किसी देरी के जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होनें कहा कि विल्लफुल्ल डिफालटरों को बिल्कुल सहन न किया जाये और ऐसे लोगों ख़िलाफ सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि विलफुल्ल डिफालटरों से बकाया को जल्द से जल्द रिकवरी को यकीनी बनाया जाये, और उनको कानून अपने हाथ में लेने की आज्ञा नहीं दी जायेगी और बकाया राशि की रिकवरी को जल्द से जल्द यकीनी बनाया जाये। श्री थोरी की तरफ से माल आधिकारियों को अपनी तरफ़ से पूरा सहयोग और मदद देने का भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर माल अधिकारी मनोहर लाल, प्रदीप कुमार, तपन भनोट, प्रगन सिंह, विजय कुमार, स्वपनदीप कौर और अन्य उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी