August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने निक्कू पार्क का दौरा किया,झूलों, साफ-सफाई एवं बच्चों की सुरक्षा से जुडे प्रबंधों का जायजा लिया

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज निक्कू पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूलों, पार्क की साफ-सफाई और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों का जायजा लिया।

पार्क का दौरा करने के बाद उन्होंने मॉडल टाउन चिल्ड्रन पार्क कमेटी को बैठक के दौरान सभी झूलों की तकनीकी समीक्षा करने और आवश्यकतानुसार सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों की सुरक्षा हर तरह से सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने समिति एवं नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की हर प्रकार से साफ-सफाई यकीनी बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम से कहा कि पार्क में पत्तों और अन्य कचरे का अपने डंप पर वैज्ञानिक ढंग से निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन झूलों की मुरम्मत होने वाली है या उनके स्पेयर पार्ट्स लगाने वाले है, उन संबंधी तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा प्रत्येक झूले के पास निर्देश बताने वाला बोर्ड भी लगाए जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने कमेटी को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के पानी के पर्याप्त प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर चिल्ड्रेन पार्क समिति के चेयरमैन-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह और समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Share news