May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को आदर्श चुनाव सहिता सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जालंधर के उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज सभी अधिकारियों को आदर्श चुनाव सहिता को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर ने सरकारी विभागों के अधिकारियों को अपने दफ़्तरों विभागीय वेबसाइटों और वेब पेज आदि से राजनीतिक नेताओं की तस्वीरों को तुरंत हटाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ़्तर, इमारतों ,मतदान केंद्रों और परिसरों से राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि को तुरंत हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी इमारत से 24 घंटे के भीतर और निजी संपत्तियों से 72 घंटे के भीतर राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया जाए।उन्होंने जालंधर नगर निगम, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) दफ़्तर,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और अन्य संबंधित संस्थानों को चुनाव सहिता का सख़्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।

उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी नोडल अधिकारियों को उनके काम से अवगत कराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के निर्देश दिए है।उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब के माध्यम से भारत के चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली सभी दैनिक रिपोर्टों को समय पर भेजने को यकीनी बनाने को कहा।

उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च और कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।उन्होंने आगे कहा कि आरओ एमसीएमसी, डीईएमसी, शिकायत सैल, रोज़ाना रिपोर्टिंग सैल आदि के इलावा विधानसभा स्तर पर अलग-अलग दल बनाकर दल के सदस्यों को पहले दौर का प्रशिक्षण दिया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वीरेंद्रपाल सिंह बाजवा, डिप्टी कमिश्नर पुलिस जगमोहन सिंह, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह व अमनपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी जशनजीत सिंह, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनगो राकेश कुमार सहित सभी नोडल अधिकारी व अन्य प्रशासकीय अधिकारी मौजूद रहे।


Share news

You may have missed