August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिशनर ने नशा छुडाओ प्रोग्राम संबंधी दिए को निर्देश

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल ने स्वास्थ्य विभाग को नशा छुडाओं केद्रों में नशा करने वाले युवाओं का अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही। उन्होंने युवाओं को नशे से बाहर निकालने और उनके पुर्नवास के लिए मदद करने को कहा ताकि वह भी सामाजिक विकास में अपना योगदान के सकें।

आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में स्वास्थ्य विभाग के नशा छुडाओ और पुर्नवास के अंतर्गत चल रहे प्रोग्रामों की समीक्षा दौरान डिप्टी कमिशनर ने आदेश दिए कि स्वास्थ्य विभाग मनोवैज्ञानियों,कौंसलरो और विशेज्ञयों के प्रत्यनों के द्वारा नशा छोड़ने वाले युवाओं की गिनती और पुर्नवास के आंकड़े दर्ज किए जाएँ।

उन्होंने कहा कि ज़िले में चल रहे 10 ओट क्लिनिकों से जुड़े 10 हज़ार के करीब व्यक्तियों की कौंसलिंग की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ज़िलो में तैनात मनोवैज्ञानियों को पूरी तनदेही के साथ काम करने और नशा रोकने के यतनों में पीड़ित बच्चों के माता-पिता ,सामाजिक और धार्मिक संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माहिर ज़िलो में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस और दूसरे विभागों के साथ मिल कर एक्शन प्लान तैयार करे,जिसको ज़िला प्रशासन की तरफ से लागू किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) अजय अरोड़ा, सहायक कमिशनर रणजीत सिंह, सिविल सर्जन डा.गुरिन्दरबीर कौर,डा.सन्दीप भोला और ज़िला माल अधिकारी जशनजीत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share news

You may have missed