July 18, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

डिप्टी कमिश्नर ने विश्व प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह के निधन पर परिवार के साथ दुख किया सांझा

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जालंधर ज़िले के ब्यास गाँव में विश्व प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह के घर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह के निधन ने न केवल पंजाब में, बल्कि विदेशों में भी रहने वाले हर पंजाबी की आँखें नम है। उन्होंने कहा कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क दुर्घटना के दौरान टक्कर मारने वाले चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि चालक के खिलाफ कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फौजा सिंह के निधन से परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने आश्वासन दिया कि ज़िला प्रशासन हमेशा परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

गौरतलब है कि सोमवार को फौजा सिंह अपने पैतृक गाँव में अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


Share news

You may have missed