August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

राज्यपाल के दौरे को लेकर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 8 जून को होशियारपुर के दौरे पर आ रहे हैं। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने आज डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राज्यपाल पुनर्वास केंद्र का दौरा करेंगे, जहां वे नशामुक्ति अभियानों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात वे डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और विलेज डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यपाल के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, कार्यक्रम संचालन, जनरेटर बैकअप, पेयजल, स्वच्छता और अन्य जरूरी प्रबंधों को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। सभी तैयारियों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करना अनिवार्य है ताकि राज्यपाल के दौरे में कोई असुविधा न हो।

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि यह जिला के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और सभी को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का दौरा जिले के नशामुक्ति प्रयासों को नई दिशा देगा और जनता को एक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा।

बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर, नगर निगम कमिश्नर डॉ. अमनदीप कौर, एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर, एसपी नवनीत कौर गिल,  डीएसपी मनप्रीत शीमार, सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मंगेश सूद  के अलावा डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल विधि भल्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Share news