
जालंधर ब्रीज: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 1 की ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायज़ा स्वयं डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस ओपनिंग सेरेमनी में देश के जाने-माने सिंगर बादशाह, कलाकार सोनम बाजवा और अपारशक्ति खुराना प्रदर्शन करेंगे। 17 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी के उपरांत इस लीग का पहला मैच पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ टीम के बीच खेला जाएगा।
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सी. के. खन्ना ने कहा, “रोहन जेटली के नेतृत्व में डीडीसीए ने क्रिकेट की नई ऊँचाइयों को छुआ है। दिल्ली प्रीमियर लीग का यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा और यह लीग दिल्ली क्रिकेट के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इसके साथ ही यह लीग इससे जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, कोचेस और सपोर्ट स्टाफ को बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।”
डीडीसीए से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मैचों के टिकट की बिक्री जल्द ही ऑनलाइन PayTM पर शुरू होगी। डीडीसीए ने अपने सदस्यों के लिए ओपनिंग सेरेमनी और प्रत्येक मैच के वेस्ट गेट 17 और 18 के दो पास, फूड कूपन के साथ, कूरियर के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की है।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना