
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच रुशल सैनी के हरफनमौला खेल [ 67 रन और 3 विकेट 22 रन देकर ] आदित्य कुमार 62 नॉट आउट कार्तिकेय राणा 3 /22 रुशल सैनी 3 /22 दीपांशु गुलिआ २/37 के शानदार खेल की मदद से दिल्ली क्रिकेट हब ने गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे एच बी शर्मा मेमोरियल प्राइज मनी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में नई बालाजी क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से गुरतेज सिंह 39 अभिषेक भट्टी 29 प्रियांशु राठी 21 ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया आज के मैच पुरस्कार वितरण संजय जैन और राजेंदर शर्मा और पराग शर्मा जी प्रशांत शर्मा ने किया मैन ऑफ़ द मैच रुशल सैनी, बेस्ट बैट्समेन आदित्य कुमार , बेस्ट बॉलर कार्तिकेय राणा , फाइटर ऑफ़ मैच गुरतेज सिंह को दिया गया टूर्नामेंट सेक्रेटरी पराग शर्मा के अनुशार कल फाइनल मैच दिल्ली क्रिकेट हब और सेठी स्पोर्ट्स अकादमी के बीच ठीक 8 बजे से गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज ग्राउंड में खेला जायेगा इस टूर्नामेंट में केस प्राइज के साथ साथ अनेको इनाम दिया जायेंगे। नई बालाजी क्रिकेट अकादमी == 164 आल आउट इन 39 ओवर गुरतेज सिंह 39 अभिषेक भट्टी 29 प्रियांशु राठी 21 कार्तिकेय राणा 3 /22 रुशल सैनी 3 /22 दीपांशु गुलिआ 2/37 दिल्ली क्रिकेट हब ====== 165 रन 3 विकेट पे 26 ओवर में रुशल सैनी 67 आदित्य कुमार 62 नॉट आउट
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना