
जालंधर ब्रीज: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम को लगभग एक महीना पूरा होने से पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 260 बड़ी मछलियों समेत 2205 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इस समय के दौरान पुलिस की तरफ से कुल 1730 एफ. आई. आर्ज़. दर्ज की गई हैं जिनमें से 145 व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित हैं।
अपनी साप्ताहिक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुये आज यहाँ इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने पिछले महीने गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 48.95 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने पिछले महीने 99 भगौड़ों और एनडीपीएस मामलों में वांछित अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है।
नशीले पदार्थों की बरामदगी संबधी मासिक अपडेट्स देते हुये आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने 30 किलोग्राम हेरोइन, 75 किलोग्राम अफ़ीम, 69 किलोग्राम गाँजा और 185 क्विंटल भुक्की बरामद की है और इसके इलावा राज्य भर में फार्मा ओपीओडज़ की 12. 56 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं। राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पुलिस ने 329 एफआईआर दर्ज करते 453 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके 8.4 किलो हेरोइन, 10 किलो अफ़ीम, 2 किलो गाँजा और 21 क्विंटल भुक्की बरामद करने के अलावा 10.46 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर सभी पुलिस जिलों की साप्ताहिक कारगुज़ारी की समीक्षा की जा रही है और नशा और ड्रग मनी की बरामदगी, केस दर्ज करने, नशों के तस्करों और भगौड़े अपराधियों की गिरफ़्तारियों के आधार पर तीन चोटी के जिलों का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों सर्वोच्च जिलों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव द्वारा वर्दी में किसी भी काली भेड़ को बर्दाश्त न करने के लिए पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जाने के साथ, आईजीपी ने कहा कि गलत कार्यवाहियों में शामिल पाये जाने के उपरांत एक डीएसपी समेत छह ऐसे पुलिस मुलाजिमों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। ज़िक्रयोग्य है कि डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत करके नशा तस्करों पर नकेल कसने और नशा बेचने/ तस्करी करने वाले सभी व्यक्तियों को काबू करने के लिए तलाशी मुहिम शुरू करने के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी