
जालंधर ब्रीज: ‘गूँज: अभिव्यक्ति भावों की’ साहित्यिक संस्था की ओर से मासिक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ नन्ही स्मृद्धि द्वारा माँ सरस्वती की वंदना से किया गया। मंच संचालन का सफल आयोजन किया गया डॉक्टर मोनिका शर्मा जी द्वारा । गोष्ठी में पंजाब के विभिन्न शहरों से तकरीबन 15 कवयित्रियों , यथा राधा शर्मा, ममता वडेहरा, अनु बहल, अंशु मदान, भारती अरोड़ा, शालिनी मित्तल ने भाग लिया । सबने समाज के विभिन्न मुद्दों यथा नारी मुक्ति, प्रेम, भिक्षुक, बाल मन की भावनाओं आदि पर अपनी कलाम की लेखनी का जादू बिखेरा । कार्यक्रम की विशेष वक्ता श्रद्धा शुक्ल जी ने नारीवाद के नाम पर पारिवारिक मूल्यों व रिश्तों के टूटने पर अपने विचार प्रस्तुत किए व असली नारीवाद को समझने की सबसे अपील की । संस्थापिका पूर्वा सिंह ने बेहतरीन काव्य प्रस्तुति के लिए व विशेष वक्ता का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया ।
More Stories
नशे के खिलाफ युद्ध, पंजाब सरकार लोक लहर के साथ नशे का सफाया करके दम लेगी – धालीवाल
जल विवाद राजनीतिक दलों द्वारा भाजपा के खिलाफ किये गए राजनीतिक दुष्प्रचार का पर्दाफाश-कैंथ
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो सहिष्णुता: 15000 रुपये की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू