
जालंधर ब्रीज: ‘गूँज: अभिव्यक्ति भावों की’ साहित्यिक संस्था की ओर से मासिक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ नन्ही स्मृद्धि द्वारा माँ सरस्वती की वंदना से किया गया। मंच संचालन का सफल आयोजन किया गया डॉक्टर मोनिका शर्मा जी द्वारा । गोष्ठी में पंजाब के विभिन्न शहरों से तकरीबन 15 कवयित्रियों , यथा राधा शर्मा, ममता वडेहरा, अनु बहल, अंशु मदान, भारती अरोड़ा, शालिनी मित्तल ने भाग लिया । सबने समाज के विभिन्न मुद्दों यथा नारी मुक्ति, प्रेम, भिक्षुक, बाल मन की भावनाओं आदि पर अपनी कलाम की लेखनी का जादू बिखेरा । कार्यक्रम की विशेष वक्ता श्रद्धा शुक्ल जी ने नारीवाद के नाम पर पारिवारिक मूल्यों व रिश्तों के टूटने पर अपने विचार प्रस्तुत किए व असली नारीवाद को समझने की सबसे अपील की । संस्थापिका पूर्वा सिंह ने बेहतरीन काव्य प्रस्तुति के लिए व विशेष वक्ता का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी